पार्टी के बारे में
लोक जनशक्ति पार्टी का स्थापना सन 2000 में आदरणीय श्री राम विलास पासवान जी ने वंचितों की राजनीतिक जुबान बनने के लिये की थी, लेकिन संगठन की नींव सन 1981 में दलित सेना की स्थापना के साथ ही पड़ गई थी। लोक जनशक्ति पार्टी का गठन सामाजिक न्याय और दलितों पिड़ितों के हक की लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक लड़ने के लिये की गई है। लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक आदरणीय श्री राम विलास पासवान जी का जन्म खगड़िया जिले के कबीर पन्थी दलित परिवार में हुआ था। सन 1969 में पार्टी के संस्थापक पहली बार अलौली सीट से विधान-सभा के सदस्य चुने गये उसके बाद 1977 से लेकर आज तक 9 बार लोक सभा व 2 बार राज्य सभा के सदस्य रह चुके है और लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक श्री राम विलास पासवान जी 6 प्रधानमंत्रियों के साथ काम कर चुके हैं। पिछले वर्ष 2019 में 19 वर्षों तक पार्टी को शानदार तरीके से चलाने के बाद पार्टी का नेतृत्व युवा कन्धों पर सौंपने का निर्णय लिया गया एवं श्री चिराग पासवान जी को 5 नवम्बर 2019 को पार्टी का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया जिनके नेतृत्व में पार्टी अब काम कर रही है।
संपर्क करें
लोक जनशक्ति पार्टी
12 जनपथ , नई दिल्ली 110011
लैंडलाइन नंबर : 011-23017681
लैंडलाइन नंबर : 011-23015249
लैंडलाइन नंबर : 011-23014050
फैक्स : 011-23015511
ईमेल: lokjanshaktiparty@gmail.com
लोक जनशक्ति पार्टी © 2020
पार्टी
पार्टी के बारे में
मूल सिद्धांत
प्रस्तावना
विकास यात्रा
संगठनात्मक ढांचा
राष्ट्रीय अध्यक्ष
लोजपा संसदीय बोर्ड
लोक जनशक्ति पार्टी © 2020